मेले में उमड़ा जनसैलाब: सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं ने की जमकर खरीददारी

भदोही: प्रसिद्ध गाज़ी मियाँ मेले के बाद शहर के अम्बर नीम तले सुकालीगंज का मेला मंगलवार को लगा जहां भारी तायेदाद में महिलायें सौंदर्य प्रसाधन कि दुकानों पर खरीदारी करती हुई नज़र आई। मेले में मिटटी के बर्तन बांसुरी खिलौने व खजला बिस्कुट पकौड़ी के साथ चूड़ी के दुकानों पर काफी संख्या में महिलायें खरीदारी करती हुई नज़र आई तो वहीँ मेले में छोटा झूला भी लगा रहा जिस पर छोटे बच्चों ने झूला झूल कर आनंद लिया। मेले में जगह-जगह पियाउ कि व्यवस्था अलग-अलग संगठनो ने कैम्प लगा कर मेलार्थियों को पानी पिलाने का काम किया। मेले में खाजा और पकौड़ी बिस्कुट कि खरीदारी जम कर लोगो ने किया। मेले में सुरक्षा कि दृष्टि को लेकर प्रशासन पूरी तरह पैनी नज़र बनाये हुए थी तो वहीँ नगर पालिका परिषद भदोही के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल अपने प्रिय सभासदों के संग मेले का भ्रमण कर जायजा लिया। मेले में पेयजल प्रकाश तथा साफ़ सफाई व्यवस्था नपा द्वारा चाक चौबंद कराई गई थी। मेले में वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने हर सुविधाओं से लैस कर मेलार्थियों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। सभासद इरशाद अहमद गुड्डू अंसारी अरविन्द मौर्य सुजीत यादव संजय यादव करुणाशंकर दुबे रमेश सरोज हन्नान अंसारी इरशाद अंसारी बब्लू राकेश मो. अफसर मुन्नी लाल महेंद्र बिंद हेमंत कुमार साहबे आलम गुड्डू संजरी सहित राजेश जायसवाल अजय सिंह प्रभु सेठ राहुल कश्यप आदि मेले में चक्रमण कर मेला को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं मेला कमेटी के सदस्यों में इमरान अहमद रइसु खान परवेज़ अहमद महताब अंसारी अफज़ल अंसारी इमामुद्दीन इमाम नसीम अहमद राईन वकील राईन आदि लोगो ने मेलार्थियों को सहूलियत फ़राहम किया।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *