मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे गंगा स्नान के मेला स्थल पर जाने वाले रास्ते बाढ़ मे कटने के बाद अभी तक ठीक नही हुए है। इससे आहत गंगा स्नान मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम से आयोजन रद्द करने की मांग की है। गुरुवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता से मिलने पहुंचे मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबू राम कश्यप, प्रधान चौधरी धर्मेंद्र सिंह, विनोद शर्मा एवं मोहित सक्सेना आदि ने कहा कि मेला स्थल के पास रोड मरम्मत नही किए गए है। ऐसे मे आयोजन की परमीशन की कार्रवाई रद्द कर दी जाए। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम से कहा कि कटे रोड से श्रद्धालुओं के वाहन निकलने से बड़ा हादसा हो सकता है। हादसों की जिम्मेदारी मेला कमेटी की नही होगी। ऐसे में गंगा स्नान के मेले का आयोजन प्रशासन खुद कराए या फिर आयोजन रद्द कर दे। कमेटी कोई जिम्मेदारी नही उठायेगी। इधर मेला कमेटी के हाथ खड़े करने से मेला आयोजन पर संकट के बादल छा गए है। वही गोरा लोकनाथपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय गंगास्नान का मेला लगता है। मेले मे डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रामगंगा मे आस्था की डुबकी लगाते हैं। एसडीएम ने बताया हमने बाढ़ के क्षतिग्रस्त की मरम्मत कराने को गत दिनों पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा था। डीएम को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत करा कर मेला से पहले क्षतिग्रस्त रोड ठीक कराने का अनुरोध किया है।।
बरेली से कपिल यादव