मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने बनाई रूपरेखा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लाक सभागार मे भाजपा फतेहगंज पश्चिमी मंडल के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष कुलवीर सिंह ने की। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेंद्र गंगवार बीरू ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंडल के 40 गांवों के 97 बूथों पर कार्यकर्ता टोली बनाकर अमृत कलश लेकर घर-घर जाएंगे और उनके आंगन की मिट्टी एकत्रित करने का काम करेंगे। उससे पहले गांव मे प्रभारी बनाये गये। वह 5 व 6 सितंबर को गांवो मे जाकर बैठक करेंगे। उसके बाद 8 से 15 सितंबर तक प्रत्येक गांव से पवित्र स्थान की मिट्टी का संग्रहण कर ब्लॉक स्तर पर अमृत कलश को जिला मुख्यालय पर एकत्रित कर लिया जाएगा। इसके बाद एकत्रित सभी कलशो को केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत उद्यान दिल्ली मे भेजा जाएगा। वहां इस मिट्टी को अमृत वाटिका मे उपयोग किया जाना है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, हरीश कातिब, सौरभ पाठक, कन्हई लाल, विद्याराम मौर्य, ननुकी प्रधान, राजेश राजपूत, बन्टी मौर्य एवं शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक बूथ अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव शर्मा ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *