शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास कार्यक्रम मेयर अर्चना वर्मा ने नगर निगम के 60 वार्डों से मिट्टी मंगवाकर पार्षदों ने अपने हाथ में मिट्टी लेकर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति की शपथ ली। इस दौरान मेयर अर्चना वर्मा ने लोगों से राष्ट्र के निर्माण में नागरिकों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन न्यू ककरा सिटी के जैव विविधता पार्क में हुआ। यहां सबसे पहले नगर निगम के मेयर अर्चना वर्मा ने शीला फलकम का लोकार्पण किया। उसके बाद उन्होंने नगर निगम के सभी 60 वार्डों से मंगाई गई मिट्टी को हाथों में लेकर सामूहिक रूप से देश निर्माण और राष्ट्रभक्ति की शपथ ली। अर्चना वर्मा का कहना है कि जिस तरह से हमारे अमर शहीद बलिदानों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ऐसे ही आज हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान के बाद मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर