बिंदकी/ फतेहपुर- विकासखंड खजुहा क्षेत्र के एक गांव में मेरी ताकत फाउंडेशन की संचालिका एवं अजीविका मिशन से जिला संयोजक डॉ० गुड़िया मौर्या ने दर्जनों ग्रामीण महिलाओं सहित बहुत सी बच्चियों के साथ तिरंगा ध्वजा को लेकर हुए शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ग्रामीण महिलाओं सहित बच्चियों को जागरूक करते हुए देश के लिए मर मिटे अमर बलदानियों की कहानियां बताते हुए उन्हें याद कर नमन किया। जब अंग्रेज हमारे पूर्वज भारतीय वासियों पर अत्याचार करते हुए गुलाम बना कर रखा था जिसे अमर बलदानियो ने अपने प्राणों को हंसते-हंसते जंग करते हुए अपनी जान निछावर करके देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि समस्त माताएं अपनी पुत्रियों को ब्याहने के समय दहेज लोभियों से बचते हुए किसी जागरूक और सुसज्जित परिवार में पुत्री का विवाह करें और स्वयं दहेज लोभी ना बन कर किसी की पुत्री को लाई गई बहू की पुत्री के अनुसार ही उसे सुख देने का प्रयास करें और दुख देने के प्रति बिल्कुल भी मत सोचें। तभी परिवार -पारिवारिक झंझटों से दूर होकर शांति से गुजर बसर कर सकता है। क्योंकि बेटी है तो संसार है? बेटी को बचाना हमारा परम धर्म है और नारी की इज्जत और नारी का सम्मान बरकरार रखना भी हम नारी समूह का मूल कर्तव्य है। कन्या भ्रूण से संबंधित हो रहे अपराध पर बिल्कुल अंकुश लगाएं। ऐसे ही अनेक वक्तव्य से क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करते हुए प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति के नारे लगाकर गांव की गलियों में लोगों को देशभक्ति व महिला सम्मान के प्रति जागरूक किया।
– फतेहपुर से आरबी निषाद