बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चुनाव मैदान मे भाजपा पूरी तरह से उतर गई है। बरेली सांसद ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। लोगों से केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर जनता से संवाद किया। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड मे नजर आने लगी है। बुधवार को सांसद संतोष गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी मण्डल मे बूथों पर कार्यकर्तओं के साथ जनसंपर्क किया। गांव उनासी, ठिरिया खेतल, कस्बे मोहल्ला भिटौरा, लोधीनगर, साहूकारा, मोहल्ला अंसारी, ठाकुरद्वारा आदि मे बूथों पर पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क कर संवाद किया। मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर सभी से विचार लिए। केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य के बारे में बताया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश कातिब संजीव शर्मा, कन्हैया लाल, प्रवीण मौर्य, सौरभ पाठक, आकाश गंगवार, केपी मौर्य, हेतराम मौर्य, अबोध सिंह, सुमित सिंह, सौरभ गंगवार आदि लोग साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव