बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मेरठ से लखनऊ जा रही पांच सदस्यीय भारत रत्न कर्पूरी यात्रा का कस्बा मे उनके समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया है। एक फरवरी से रवाना हुई यात्रा 17 फरवरी को लखनऊ के कर्पूरी पार्क मे समापन होगा। यात्रा मे शामिल मुख्य रूप से गिरीश मथुरिया सेन, राहुल सेन, बोबी सेन, मेरठ के पूर्व पार्षद कुलदीप सेन ने बताया सविता, सेन, नाई, श्रीवास्तव समाज से ताल्लुक रखने वाले और दो बार विहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत सरकार ने 26 जनवरी को भारत रत्न से नवाजा है। जिसके चलते वह भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पदयात्रा कर रहे है। बताया एक फरवरी को यात्रा मेरठ से शुरू हुई थी। इसका समापन लखनऊ के कर्पूरी पार्क मे 17 जनवरी को पहुंचकर विशाल कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। बताया कर्पूरी समाज बहुत समय से पिछली सरकारों से भारत रत्न देने की मांग कर रहा था पर मोदी सरकार ने उनकी मांग पूरी की है। जिसके लिए वह पद यात्रा करके उनका धन्यवाद दे रहे है। यात्रा का कस्बा में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भूपराम श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रक्षपाल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव