बरेली। तपेश्वरनाथ मंदिर से सुभाषनगर पुलिया तक बन रही सड़क का शुक्रवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने निरीक्षण किया। मेयर ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सड़क की ढलान और जल निकासी पूरी तरह सही हो ताकि बरसात में जलभराव या यातायात बाधा न बने। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता, जल निकासी व्यवस्था और नाले की ढाल को लेकर मंथन किया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने नाला और सड़क निर्माण मे खामियां होने पर नाराजगी जताई। वही बनखंडीनाथ पार्क मे तैयार हो रही वाटिका का निरीक्षण किया। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि सुभाषनगर में तपेश्वरनाथ मंदिर से खन्ना बिल्डिंग तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही नाली निर्माण भी किया जा रहा है ताकि बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। 807 मीटर लंबे नाले को दो स्थानों से मोड़ने की योजना बनाई गई है। जिससे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध और मानक के अनुसार पूरा कराया जाए। निर्माणाधीन बनखंडीनाथ वाटिका का नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वाटिका में फैंसी लाइटें लगाई जा रही है। पौधे लगाने के लिए लकड़ी के मॉडल तैयार किए गए है। यहां पर टेबल टेनिस कोर्ट के लिए भी काम किया जा रहा है। इसकी तैयारी चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव
