मेधावी बच्चों को छुपाने में सफल नही हो सके स्कूल संचालक

सम्भल – मानव विकास जन सेवा समिति के तत्वावधान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड,यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, व आइसीएसइ बोर्ड, के टॉपर बच्चों को आवर्ड दिए गए। समिति ने चार दिन पहले शहर के 25 बच्चों को सम्मनित किया था परिजनों का आरोप है कि समिति ने जो शहर के टॉपर बच्चों की लिस्ट स्कूलो से मांगी थी उसमे स्कूल संचालको ने उनका नाम नही दिया था जिस वजह से वो चार दिन पहले सम्मानित होने से रह गए थे स्कूल टॉपर बच्चे समिति के प्रदेश अघ्यक्ष डॉ नाज़िम से मिले और पूरी बात से अवगत कराया जिस पर समिति ने सुदीपा पाल व लुमना को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ नाज़िम, फारूक जमाल, डॉ शाहवेज, कोशल कुमार रस्तोगी, मुअज्जम खाँ, मास्टर सफ़दर अल्वी, मोहसिन अली, राधिका गुप्ता एड, मुख़्तार फात्मा एड, चौ वासिम एड, कमांडर अली, एस डी अली, कैलाश सिंह, महावीर सिंह यादव, भूरा अल्वी, हिलाल अशरफ, डॉ फहद, डॉ यूसी सक्सेना, वैध सत्यपाल रस्तोगी, मुशीर तरीन, हाजी हबीब, मशहूद अली फारुकी एड, आदि शहर के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *