आजमगढ़ – मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा इस वर्ष आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टरमिडिएट परीक्षा में मण्डल के तीनों जनपदों से आये मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य समाग्री उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया, इसके साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं उनकी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को भी अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया।मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास रहा है कि शिक्षा ग्रहण में कभी भी आर्थिक अभाव बाधक नहीं बना, उन्होनें भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर, दिवंगत राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम, पं. मदनमोहन मालवीय, लालबहादुर शास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह सहित अनगिनत विभूतियां हैं जिन्होंने अपने बुलन्द इरादे, दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर आर्थिक अभाव को धता बताते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण किया तथा देश और दुनिया में नाम रौशन किया। श्री रंगाराव ने कहाकि वर्तमान समय में इन्सान का एक-एक क्षण अत्यन्त बहुमुल्य है, उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि बहुमुल्य समय को किसी व्यर्थ कार्य में हरगिज़ बर्बाद न होने दें। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन अन्य छात्र-छात्राओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनता है तथा इससे बच्चों के अन्दर देश समाज और परिवार के प्रति सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने के प्रति जागरूकता पैदा होती है।मण्डलायुक्त ने उपस्थित मेधावियों से कहा कि भविष्य में जब भी उनकी जरूरत पड़े वह हमेशा उनकी सहायता को तैयार रहेंगे। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त की पत्नी एवं मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष सुष्मिता राव ने मेघावी छात्रों के साथ-साथ उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आज तकनीक के इसदौर में पूरा देश बच्चों से एक सम्पन्न एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के प्रति आशान्वित है। श्रीमती सुष्मिता राव ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं इनकी उचित रहनुमाई करते हुए शिक्षा के उच्च मुकाम से रूबरू कराना हम सब की ज़िम्मेदारी है, ताकि ये बच्चे भविष्य में समाज के लिये प्रेरणास्रोत बन सकें। समारोह में मण्डलायुक्त श्री रंगाराव एवं अध्यक्ष आकांक्षा सुष्मिता राव द्वारा वर्ष 2018 में हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें इण्टरमिडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले आज़मगढ़की अंजली मौर्य (90.20 प्रतिशत), मऊ के प्रशान्त सिंह (89.80 प्रतिशत) एवं बलिया के रितिक सिंह (89.80 प्रतिशत) तथा इण्टर में द्वितीय स्थान पाने वाले आज़मगढ़ के विशयपति गुप्ता (89.60 प्रतिशत), मऊ की नेहा सिंह व साजिदा एहसान (89.20 प्रतिशत) एवं बलिया की निधि सिंह व पिंकी शर्मा (89.20प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान पाने वाले आज़मगढ़ की किंजल त्रिपाठी व अविनाश यादव, मऊ के सूरज यादव एवं बलिया के आदर्श कुमार व विशाल प्रकाश को सम्मानित किया गया। इसीप्रकार हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आज़मगढ़ के रिशु यादव (93.67 प्रतिशत), मऊ की गरिमा यादव (93.33प्रतिशत) एवं बलिया के अमित कुमार पाल (92.83 प्रतिशत) द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आज़मगढ़ की अंकिता चौरसिया (93.17 प्रतिशत), मऊ की आरती मल्ल (93.17 प्रतिशत) एवं बलिया की समीक्षा सिंह (92.33 प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आज़मगढ़ के विकास गौड, मऊ की आरती यादव एवं बलिया के बलवीर कुमार यादव को सम्मानित किया गया। समारोह कासंचालन एसकेपी इंका के सेवानिवृत्त अध्यापक कल्पनाथ सिंह ने किया। जबकि एडी बेसिक योगेन्द्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आज़मगढ़ डा. विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्यामें शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यगण उपस्थित थे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़