मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

आजमगढ़ – मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के सभागार में मेधावी छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डीआईजी विजय भूषण रहे जिसमें पीजी स्नातक इंटर तथा हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत व कजरी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया । इसके बाद अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को डीआईजी विजय भूषण ने प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । क्रार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उदास नहीं रहना चाहिए हमे कुछ न कुछ करते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर भी कहा कि पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 100डायल और 1090डायल की ब्यवस्था की है ।उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर वृतचित्र की प्रस्तुती प्रोजेक्टर के माध्यम से कर उपस्थित छात्राओं को सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहने का संदेश दिया ।महाविद्यालय की व्यवस्था की व्यवस्था के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते प्रबंधक की सराहना करते कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के महा विद्यालय स्थापित कर शिक्षा जगत के लिए अनुकरणीय पफल हैं ।कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को मंजिल तय अच्छी पढाई करे सफलता अवश्य मिलेगी ।प्रबंधक कृष्ण कान्त मिश्र द्वारा जहाँ मुख्य एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया और अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एवं समस्त लोगों को कार्यक्रम भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया ।
कार्य क्रम की अध्यक्षता कृष्ण नाथ मिश्र ने संचालन नवीन सिंह एवम राजेश रंजन ने किया ।कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्रांगण में शहिदों के नाम डीआईजी विजय भूषण एवं प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र के द्वारा छात्राओं के साथ पौधरोपण किया । इस अवसर पर राम चंद्र मिश्र ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी सुमंत सिंह थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मोहन राय ग्रीस मिश्र डाक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह डाक्टर आर एन सिंह सहित सैकड़ों की लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *