बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर स्थित मेडिकल कॉलेज मे नर्सिंग के दो छात्रों के बीच भी मारपीट हुई। कॉलेज मे घटना के बाद से दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रों के बीच मारपीट हुई। नर्सिंग के रामपुर के कुछ मुस्लिम छात्रों ने भोजीपुरा के एक हिन्दू छात्र की पिटाई कर दी। घटना के बाद से दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। जिसको लेकर छात्रों में बदला लेने की भावना से रंजिश पैदा हो गई और दोनों छात्र एक दूसरे को मारने पर उतारू है। यह झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉलेज में गुटबाजी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्र दोनों तरफ से इकट्ठे हो गए हैं। आपस में रंजिश पैदा हो गई है। आपको बता दें कि कॉलेज कैंपस के बाहर बच्चों में लड़ाई झगड़े आम बात हो गई है। यह छात्र कैम्पस से बाहर बने होटलों पर बैठकर हर तरह का नशा करते है और उसके बाद झगड़ा करते है।।
बरेली से कपिल यादव