मेडिकल-कन्फेक्शनरी मे आगजनी और लूट का आरोप, पूर्व विधायक के पौत्रों पर फायरिंग

देवरनियां, बरेली। बहेड़ी विधानसभा से विधायक रहे स्व. अम्बा प्रसाद के पौत्र शशांक वर्मा और मयंक वर्मा पर मंगलवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं मे फायरिंग, लूट और आगजनी का सनसनीखेज आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार बताए जा रहे है। कठर्रा गांव निवासी प्रीतम सिंह का कहना है कि वह सुबह मेडिकल स्टोर खोल रहा था। तभी दोनों भाई अपने साथियों संग कार से पहुंचे और बैग मे रखे 5500 रुपये की मांग करने लगे। इनकार पर चाकू और तलवार से हमला कर फायरिंग की गई। गोली गर्दन के पास से निकल गई और प्रीतम सिंह की जान बच गई। इसी दौरान बैग से 5500 रुपये और मोबाइल भी गायब हो गए। वही इसी गांव मे टाह कासमपुर निवासी राजीव कुमार की कठर्रा अड्डे पर बरेली नैनीताल हाइवे किनारे खाटू श्याम कन्फेक्शनरी है। राजीव का आरोप है कि सोमवार सुबह शशांक वर्मा आए उन्होंने कुछ समान खरीदा जब उसने उक्त समान समेत पुराने खरीदे समान का बकाया पैसा मांगा तो वह लड़ाई करने लगा। मौजूद लोगों ने बीच-बचाओ कर दिया गया। आरोपी अपने भाई मयंक को बुलाने की बात कहता हुआ चला गया। मंगलवार सुबह साढे छह बजे उक्त दोनों आरोपियो समेत गांव उदरा के मयंक पुत्र गिरवर ने उसकी कन्फेक्शनरी मे आग लगा दी। दुकान की तरफ आए पीड़ित राजीव का भाई मुकेश ने आग लगाते हुए देखा तो आरोपियों ने उसकी डंडो और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि दोनों मामलों मे एक ही आरोपी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *