बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मेड़िकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र की पिटाई उसके सहपाठी ने कर दी। पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपी छात्र पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मेड़िकल कॉलेज के छात्र सद्दाम हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका सहपाठी कृष्ण यादव परेशान करता है। सोमवार को उसके सहपाठी कृष्ण यादव ने उसके साथ अभ्रदता मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसके खून निकलने लगा। मौके पर कई छात्र आ गए।जिन्होंने बीच बचाव करा दिया। उधर कृष्ण यादव ने तहरीर दी कि दोनों में हंसी मजाक चल रही थी उसी हंसी मजाक में झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई। मेड़िकल कॉलेज में इस तरह की घटना होना चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। दोनों का मेडीकल कराया है। कॉलेज के मैनेजमेंट ने कहा है कि आपस मे समझौता करा देंगे तब तक आप कोई कार्यवाही नहीं करें। अगर समझौता नहीं होता है तो फिर कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय अधीक्षक दिनेश सक्सेना ने बताया कि छात्रों के बीच कोई झगड़ा हुआ है मेरी जानकारी में नही है। सद्दाम के भाई नाजिम ने बताया कि सद्दाम के साथ उसके क्लासमेट ने मारपीट करते हुऐ उसके दो दांत तोड़ दिये है और उसकी एक आंख से उसे कम दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडीकल कराया। वहां से डॉक्टरों ने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बरेली में मेडिकल कराया है। एक्सरा भी कराया हैं। रिपोर्ट पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मैनेजमेंट ने कहा की लड़ाई बाहर हुई है तो आप अपनी तरफ से कानूनी कार्रवाई कर सकते है। चिकित्सा प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया दोनों के चेहरे और पीठ पर चोटें आई हैं इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार कर बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव