बरेली। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने बहेड़ी स्थित मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान फूड पार्क के लेआउट को देखा और उसकी कार्य योजना को जाना। उन्होंने भूखंड आवंटित कर जल्द से जल्द उद्योग लगवाने के संबंध में निर्देश भी दिए। बहेड़ी क्षेत्र मे किच्छा नदी के कारण होने वाले कटान को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को बांध का निर्माण जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही मिट्टी कटान रोकने के लिए लेखपाल को ग्रामीणों को जागरूक कर नदी किनारे पेड़ लगवाने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव