बरेली। मेकअप आर्टिस्ट फेमस सेलिब्रिटी फातिमा सय्यद मुंबई से बरेली पहुंची। उन्होंने कहा कि बरेली के लोगों ने जो स्नेह दिया है। मैं उसे कभी भूल नही पाउंगी। फिल्मों में भी बरेली के नाम की धूम हमेशा से गूंजती रही है। बरेली स्थित मन्नत लॉन मे फेमस मेकअप आर्टिस्ट फेमस सेलिब्रिटी फातिमा सय्यद ने मेकअप के बारे मे मास्टर क्लास के द्वारा विभिन्न शहरों एवं प्रदेशों से आई हुईं छात्राओं को ट्रेनिंग एवं टिप्स दिए। प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर बुशरा खान के द्वारा यह एक अच्छी मूविंग चलाई गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इंजीनियर अनीस अहमद खान व उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन सैफुल चमन द्वारा किया गया। इस मौके पर पम्मी खान वारसी, अंकित आर्य, फजलुर रहमान, निक्की वर्मा, इरम खान, आयशा खान, रोशनी कुरैशी, फिरोज खान, शाजिया दानिश मेकअप, आर्टिस्ट आफरीन, मेकअप आर्टिस्ट हनी और अन्य रही।।
बरेली से कपिल यादव