पिंडरा/वाराणसी- फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के जाठी गांव में दो दिन पूर्व निर्माणाधीन मकान में काम करते समय हाइटेंशन तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत पर एसडीएम पिंडरा ने उसके घर जाकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे मृतक के घर सिंधोरा पहुचे एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ने उसके घर के हालात देख तुरन्त बीडीओ चन्द्रशेखर को मौके से ही फोन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति करने और राशनकार्ड बनवाने व खाद्यन्न की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया। उसके बाद बिजली विभाग से भी आर्थिक मदद के साथ सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता देने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि सिंधोरा निवासी सुभाष की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। उसे दो लड़कियां है।वही उसका भाई लल्ला भी बुरी तरह झुलस गया था। जिसका सिंधोरा स्थित एक अस्पताल में इलाज कराया गया।
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर