चन्दौली- भारत गांव का देश कहा जाता है यहाँ के ग्रामीण धर्म में बड़ी आस्था रखते हैं और इसी आस्था का लाभ लेकर कर कुछ ठग हमेशा सक्रिय रहते हैं और इन भोले ग्रामीणों को अंधविस्वास का छलावा दिखाकर ठगने का प्रयास में लगे रहते हैं | ऐसा एक मामला चंदौली के डोमरी गावं में सामने आया है | जहां पर 10 वर्ष पूर्व मृत 3 साल के बच्चे के विधवा मां को उसका बच्चा वापस दिलाने की आड़ में ठगने की तैयारी चल रही थी | ग्रामीणों को संदेह हुआ और ग्रामीणों ने गावं में आये तीनो तीनों जोगी को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों जोगियो को गिरफ्तार कर लिया | मृतक बच्चे को जिंदा बता कर देने की एवज में मृतक बच्चे के मां से ₹60000 की मांग की गई थी | पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है |
रंधा सिंह चन्दौली