चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली जिले से है जहाँ मानता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है और मां की ममता को तार- तार करने का मामला सामने आया है जहाँ एक नवजात बच्चे को छोड़कर चला गया सुबह मृत अवस्था में नवजात का शव नेशनल हाइवे के किनारे एक कार्टन में मिलने से सनसनी फैल गयी है लोग आशंका जताया रहे है कि किसी ने लोकलाज के भय से नवजात को सड़क पर छोड़ दिया और ठंड से उसकी मौत हो गयी मामला चंदौली सदर कोतवाली अन्तर्गत जगदीश सराय गांव की है यहां नेशनल हाइवे 2 पर एक निजी आईटीआई कॉलेज के सामने एक कार्टन में नवजात का शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी हाइवे के किनारे रखे कार्टन के आस-पास कुत्तों के मंडराने पर लोगों को शक हुआ जिसके बाद इसका पता चला लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास बहुत पता करने की कोशिश की पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दी और अगली कार्यवाही मे जुट गयी ।
रिपोर्ट…. रंधा सिंह चन्दौली