आजमगढ़- कप्तानगंज थानान्तर्गत गांव भवनपुर निवासी बंशराजी पत्नी बोधन यादव शनिवार को बीडीओ के समक्ष उपस्थित हुईं। इनके साथ में इनकी छोटी पुत्री दुर्गावती भी थीं। बंशराजी ने बीडीओ बिलरियागंज से कहा साहब मैं जीवित हूं, मेरे साथ न्याय कीजिए। तभी वहां पर विपक्षी विन्ध्याचल पुत्र पुनवासी यादव और सोनू पुत्र विन्ध्याचल यादव भी पहुंच गया। विन्ध्याचल और सोनू ने तमाम कागजात मुकदमे से सम्बंधित बीडीओ को दिखाये। इन दोनों विपक्षियों ने बंशराजी को मृतक बताया और कहा यह कोई दूसरी महिला है, जो बंशराजी बनकर आयी है। बीडीओ बिलरियागंज दिलीप सोनकर ने कहा इसकी जॉच गॉव सभा की खुली बैठक में होगी । बंशराजी ने बताया मेरे पास तीन जीवित शादी शुदा पुत्रियां हैं। जिनके नाम रमावती,कमलावती और दुर्गावती हैं। इन तीनों पुत्रियों के नाम भवनपुर के परिवार रजिस्टर में भी दर्ज है। मौके पर देखने से ऐसा लगा कि विन्ध्याचल और सोनू तथा विन्ध्याचल के भाइयों बजरंगी और श्यामबरन ने षड्यंत्र किया है। विन्ध्याचल और सोनू कोई गोंदनामा बीडीओ को दिखाये, जो बंशराजी के पति द्वारा श्यामबरन को लिखा गया है। इन सबसे यह स्पष्ट हो रहा है कि बंशराजी के पति बोधन के नाम।की जमीन को हड़पने के लिये ही विन्ध्याचल आदि ने कागजों में बंशराजी को मृतक घोषित करवा दिया। विपक्षियों ने भी बंशराजी की उक्त तीनों पुत्रियों का जीवित होना स्वीकार किया। सबसे मजेदार बात यह है कि अब बीडीओ बिलरियागंज बंशराजी को मृतक घोषित करते हैं या जीवित। बंशराजी ने कहा यदि न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री और न्यायालय तक जाऊंगी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़