Breaking News

मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के नाम पर ठगे 500 रुपए

बरेली। सोमवार की दोपहर दिल को विचलित कर देने वाला मामला सामने आया। जहां हादसे मे इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत पर बिलखते हुए पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पोस्टमार्टम जल्दी और अच्छे से कराने का झांसा देकर एक बाइक सवार युवक मृतक के परिजनों से 500 रुपए की उगाही कर फरार हो गया। इसी जानकारी पोस्टमार्टम हाउस पर स्टाफ से की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। आखिर कौन युवक बाइक से आकर परिजनों से 500 रुपए ले गया, इसका पता नही चल सका। थाना शीशगढ़ के गांव रसूलपुर का रहने वाले 26 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र छेदालाल मजदूरी करता था। दो दिन पहले युवक मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। इसी बीच दमखुदा पेट्रोल पंप के पास एक बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। रविवार की देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंद्रपाल के बहनोई कैलाश का आरोप है वह लोग पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे हुए थे। बाइक से वहां एक युवक पहुंचा और पोस्टमार्टम जल्दी व अच्छे से कराने के नाम पर उन लोगों से 500 रुपए ले गया। जिसके बाद उसने परिजनों से पूरा मामला बताया तो उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्होंने ऐसे किसी युवक की जानकारी से इन्कार कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *