बरेली। जनपद मे मृतक आश्रित मे नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली के लिए प्रधानाचार्य, उनके पति और बाबू पर मृतक की काल्पनिक पत्नी बनाने का आरोप लगा है। असली पत्नी को नौकरी न मिलने का डर दिखाते हुए तीन लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने रुपये वापस दिलाने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पूरा प्रकरण प्रमुख सचिव तक भी पहुंच चुका है। शहर के केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज मे क्लर्क के तौर पर नियुक्त हुई हेमलता पांडे ने स्टांप पेपर पर अपना शपथ पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे पति सुनील कुमार पांडे की मृत्यु के बाद मेरी नियुक्ति मृतक आश्रित कराने के नाम पर प्रधानाचार्य और उनके पति ने मुझे कई बार फोन कर अपने आवास पर बुलाया। मुझसे कहा कि तुम्हारे पति की पत्नी कोई और है। जिसका नाम मीना पांडे है। मीना पांडे को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री ने पत्र लिखा है। मैंने उनसे सबूत मांगा तो उन्होंने मुझे डीआईओएस कार्यालय के एक बाबू से मिलवाया। उन्होंने भी मुझे यही बात समझाई और कहा कि यदि नौकरी चाहती हो तो हम जैसा कह रहे है उसको समझो। बाद मे प्रधानाचार्य के पति ने मुझे बताया कि प्रबंधक और बाबू के साथ ही लखनऊ तक पैसे जाएंगे। तब नौकरी मिलेगी। उन्होंने मुझसे तीन लाख रुपये की मांग की। मैंने अपने और बच्चों के भविष्य को देखते हुए बैंक से पैसा निकालकर प्रधानाचार्य के घर दे दिया। हेमलता ने कहा है कि मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। पैसे वापस दिलाते हुए न्याय किया जाए। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि केपीआरसी कला केंद्र की प्रधानाचार्य को निलंबित किया जा चुका है। हालांकि जो भी शिकायते आई है उनकी गंभीरतापूर्वक जांच कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव