मूल्यांकन परीक्षा पास करने वाले पांच चौकी इंचार्ज पुरस्कृत

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह और उनके साथी सिपाहियों पर मुकदमे और निलंबन की कार्रवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मूल्यांकन प्रणाली में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच चौकी प्रभारियों को सोमवार को कार्यालय में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फरवरी महीने की मूल्यांकन परीक्षा में खराब स्थिति पर पांच दरोगाओं की जांच भी शुरू कराई गई है। मूल्यांकन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव कुमार अत्री को 10 हजार, द्वितीय स्थान पर रहे मीरगंज कस्बा चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह को सात हजार, तीसरे स्थान पर रहे नकटिया चौकी प्रभारी मोहित चौधरी को चार हजार, चौथे स्थान पर रहे सरदारनगर चौकी प्रभारी विकास यादव को 2500 और पांचवें स्थान पर रहे नवाबगंज कस्बा चौकी प्रभारी विदेश कुमार शर्मा को 15 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। वही मूल्यांकन प्रणाली में फिसड्डी साबित हुए पांच चौकी प्रभारियों के खिलाफ एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। मूल्यांकन प्रणाली में सबसे खराब प्रदर्शन बारादरी की रुहेलखंड चौकी प्रभारी राहुल सिंह पुंडीर, आंवला की रामनगर चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, प्रेमनगर की अशरफ खां चौकी प्रभारी मनोज कुमार, इज्जतनगर की कर्मचारीनगर चौकी प्रभारी सतीश कुमार और बैरियर वन चौकी प्रभारी संजय सिंह ने किया। सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *