पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समीप स्थापित हनुमान जी की पुरानी पत्थर की मूर्ति के दीवाल से गिरने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।लेकिन पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए और घटना को इत्तेफाकिया माना।
गजोखर स्थित उक्त मन्दिर और तालाब के उत्तर दिशा में दीवाल से सटी हनुमानजी की मूर्ति स्थापित हुई थी। सुबह कुछ लोगो ने मूर्ति के कुछ भाग को दीवाल से उखड़ी दिखी। जिसको लेकर लोगो मे मूर्ति को क्षतिग्रस्त होने का भ्रम हो गया। उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने लोगो को शांत कराया और मूर्ति क्षतिग्रस्त होने को भी भ्रम होना बताया। जिसपर लोग शांत हुए।
वही इंस्पेक्टर ने बताया कि पुरानी मूर्ति होने के चलते दीवाल से कुछ भाग टूट कर गिर गया था जिसे ठीक करा दिया गया।
वही ग्राम प्रधानपति उमाशंकर सिंह गुड्डू ने बताया कि हनुमानजी की मूर्ति को सही ढंग से स्थापित कराने के साथ मंदिर का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर