Breaking News

मुज़फ़्फ़रपुर बालिका सुरक्षा गृह को ,”ब्लात्कार-हत्या गृह” बना देने वाले को जेल में बंद करो

बिहार: समस्तीपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आइसा-इनौस के बैनर तले बालिका गृह यौन-उत्पीडन कांड के खिलाफ शहर के स्टेडियम गोलंबर से न्याय दो मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए, बालिका यौन-उत्पीडन के जिम्मेवार नीतीश-मोदी इस्तीफा दो, ब्लात्कारियों को राजनीतिक सरक्षण देना बंद करो, बेटियों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करो, बालिका सुरक्षा गृह को ब्लात्कार-हत्या गृह बना देने वाले को जेल में बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।मार्च समाहरणालय, महिला काँलेज, नगर थाना होते हुए अंबेदकर स्थल पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संचालन आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार तथा इनौस जिला सचिव राम कुमार, मनोज कुमार, चंद्रवीर कुमार, उमेश कुमार, मो० सगीर, मनोज कुमार,नवल किशोर राय, आफताब अहमद, कृष्ण कुमार, रंजीत राय, रामलाल दास, मो० सगीर, मो० आले, मनोज शर्मा, रंजीत कुमार विश्वनाथ गुप्ता, कैलाश राय, आदि ने आहूत सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के नीतीश- मोदी एवं केंद्र के भाजपा-संधी सरकार को आड़े हाथों लिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बचेंगी बेटियाँ तब तो पढेंगी बेटियाँ। इनौस जिला सचिव राम कुमार ने कहा कि सरकारी संरक्षण में रेपकांड हुआ है।नीतीश- मोदी के इस्तीफा के बिना निष्पक्ष जाँच और कारबाई संभव नहीं है। आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सेल्फी विद डाँटर का नारा देनेवाले मोदी के चहेता योगी राज में बेटियाँ बिल्कुल असुरक्षित है। भाजपा ब्लातकारियों के पक्ष में खड़ा होना बंद करें।उन्होंने छात्र-युवाओं से अपील किया कि आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंके।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *