मुज़फ्फरपुर में एसएसपी की कमान आईपीएस हरप्रीत कौर ने संभालते ही बुलाई क्राइम मीटिंग

बिहार- मुजफ्फरपुर जिले में आज बुधवार के दिन नए तेजतर्रार आईपीएस का आगमन होने से पुरे पुलिस महकमे में सनसनी फैली हुई है। 2009 बैच की तेजतर्रार आईपीएस हरप्रीत कौर ने बुधवार के दिन मुजफ्फरपुर पुलिस की कमान संभाल ली। कमान संभालने के मिनटों बाद ही थानेदारों की क्राइम मीटिंग बुलाई है।
जानकारी हो कि हरप्रीत कौर इससे पूर्व कैमूर की एसपी थी।हरप्रीत ने मुजफ्फरपुर में 2014-15 में कमजोर वर्ग के लिए भी काम किया है. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर में पुलिस अधिकारियों के बीच मानव तस्करी, बाल मजदूरी आदि विषयों पर आयोजित सेमिनार में भी शिरकत किया था. बुधवार के दिन नए एसएसपी के रूप में कमान सम्भालते हुए हरप्रीत कौर ने संवाददाता सम्मेलन कर अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस हर तरह के रास्ते पर चलेगी. पुलिस ग्रामीणों के बीच जाकर एक-एक समस्याओं का निष्पादन करेगी।
इस दौरान नए एसएसपी ने खासतौर पर ट्रैफिक एवं अतिक्रमण को हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की बात कही. कई थानेदारों ने बताया कि नए एसएसपी के ज्वाइन करने की खबर सुनने से पहले क्राईम मीटिंग में बुलावा हुआ. जब वे मुख्यालय पहुँचे तो पता चला कि एसएसपी के पद पर हरप्रीत कौर आ गयी है. चार्ज सँभालने के कुछ देर बाद ही नए एसएसपी हरप्रीत कौर ने जिले के सभी थानेदारों की क्राइम मीटिंग बुलाई और दिशानिर्देश तय किया।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *