मुज़फ्फरनगर -मुज़फ्फरनगर जनपद में बनाई जा रही थी नकली शराब जिसका पुलिस ने भंडा फोड़ किया ।
जानकारी के अनुसार जनपद मु नगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदिना कालोनी के पास एक गोदाम में नकली शराब बनाई जा रही थी जिसका स्थानीय पुलिस और एस ओ जी टीम ने भंडा फोड़ किया तो वहीं मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब सहित उसे बनाने के उपकरणों सहित कई आरोपी भी मौके से पकड़े।
बता दें एक घर मे चल रही थी अवैध तोहफा मार्का शराब बनाने की फैक्ट्री।जिसमे देशी शराब विभिन्न हानिकारक केमिकलों से बनाई जा रही थी।अवैध शराब की कीमत लाखो रुपये की बताई जा रही है मौके से भारी मात्रा में रेक्टीफाइड भी बरामद किया गया है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह