मुग़लसराय प्रभु जगरनाथ जी की शोभायात्रा में काफी संख्या में स्थानीय लोगो ने की पूजा अर्चना

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के मुग़लसराय से जहा प्रभु जगन्नाथ,सुभद्रा व बलभद्र जी का रथयात्रा मेला का शुभारंभ किया गया है शोभायात्रा करीब दो दिन तक चलेगा ये रथयात्रा जिसमे बाबा जगरनाथ जी का शोभायात्रा निकाली जाती है ये रथयात्रा राम मंदिर से होकर रेलवे गेट संख्या 2 पे पड़ाव कर एक दिन यहां पे स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते है फिर प्रातः इस रथ में बैठे भगवान जगरनाथ जी के साथ ही इसे यहा से खींच कर रेलवे गेट से कुछ दूरी पर दामोदर दास जी पोखरा स्थित ले जाया जाता है जहाँ पे लोगो द्वारा पूजा अर्चना होती है स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व चोर उचक्कों के पर निगाह रखने के लिये कोतवाल शिवानन्द मिश्रा द्वारा खास तौर पे काफी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाए गए है कि कोई अनहोनी या कोई घटना ना हो सके वही रेलवेे गेट का रूट बन्द कर वनवे किया गया है जो
जाम की स्थिति पूरी रात बनी रहेगी।
नगरवासी कृपया गली व अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *