बिहार: समस्तीपुर जिले के प्रखंड, केसव निजामत गांव में मुहर्रम के मौके पर नवजवान कमेटी ने जिक्रे शहादत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर व नेपाल के उलेमाए एकराम ने हिस्सा लिया। जिक्रे शहादत कॉन्फ्रेंस में नेपाल से आए डॉ. कारी इकबाल चतुर्वेदी ने इमामे हुसैन की जिंदगी के बारे में लोगों को विस्तार से बताया कि किस तरह इमामे हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए करबला के मैदान में शहीद हो गए और इस्लाम को यजीदियों के हाथों से बचा लिया। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और अपने बच्चे को अच्छी तालीम दे।
जिससे आगे चलकर अपने देश वह अपने गांव का नाम रौशन करे। वही पूरी दुनियां में अमन चैन भाईचारा बना रहे। उसके लिए दुआएं मांगी गई। मौके पर शाकिरुल कादरी, मौलाना कासिम, हाफिज एजाज, हाफिज गुलाम मुस्तफा, शायर गुलाम मुर्तुजा, आजाद खान, तौसिफ खान, रजिक अहमद खान, मो. कलाम, मो. जब्बार, मो. खालिद अहमद खान,मो. मतीन अहमद खान, लाला खान, कादिर खान, मो. चन्नू मियां, नौशाद खान के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
मुहर्रम के मौके पर केसव निजामत के नवजवान कमिटी ने ज़िक्रे शहादत कांफ्रेंस का किया आयोजन
