Breaking News

मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए- इमाम

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज अलीनगर स्थित जामा मस्जिद में सोमवार को मस्जिद के सदर इस्तखार भाई व इमाम शमशे आलम ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूरे देश में आज ताजिया बैठाया जायेगा व दशमी कल मंगलवार को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा।
सभी तजियादारो कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाया जाए। इसमें अराजक तत्वों पर सभी अखाड़ों व कमेटी के लोगों की नजर बनी रहे।अगर ऐसा सख्स कोई दिखाई दे या कुछ गलत करता है तो तुरंत कमेटी को सूचना दे अलीनगर में 27 ताजिया एक साथ आती है और एक साथ कर्बला जाती है। इस दौरान जुलूस के शक्ल में आने वाले लोग शांतिपूर्ण ढंग से आए किसी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास ना करें। इसके साथ ही डीजे, ट्यूबलाइट व आगजनी इस दौरान नहीं किया जाना है। इसकी जिम्मेदारी समस्त अखाड़े के लोगों की है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *