मुस्लिम मुशावर्ती कमेटी का हुआ गठन

बरेली। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन तंज़ीम उल्मा ए इस्लाम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के अहवाम पर शनिवार को शहर के समाजिक और दानिश्वर लोग इकट्ठा हुए। उत्तर प्रदेश में धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियां रोज व रोज बढ़ती जा रही हैं, मुस्लिम मसाइल पर चर्चा के लिए शहर के मशहूर बूद्वीजिवी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम मसाइल पर विस्तार से चर्चा की गई और हर क्षेत्र से सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत की और इस सिलसिले की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अध्यक्षता में मुस्लिम मुशावर्ती कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी को जिम्मेदारी दी गई है के वो उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए एक घोषणा पत्र तैयार करें, वो घोषणा पत्र मिडिया के माध्यम से तमाम राजनीतिक पार्टियों के लिए जारी किया जाएगा और साथ ही राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष को मिलकर उनके हाथों में दिया जाएगा। इस कमेटी में इन्जिनियर सुहेब रजा खां, हाजी तारीक रजा, नाजिम बेग, रजा हुसैन, नाजिम अली, शाहिद अंसारी, जहीर अहमद, बिलाल कुरैशी, खलील कादरी, चौधरी अनवार एवज, शाहिद रज़वी, मोहम्मद फैजी, साहिल रजा कादरी को मुस्लिम मुशावर्ती कमेटी का सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी जल्द मुस्लिम घोषणा पत्र तैयार करके ऐलान करेगी।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *