बरेली। शुक्रवार को बरेली के इस्लामिया मैदान मे आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा ने धर्म संसद का आयोजन किया। मंच पर पहुंचे मौलाना तौकीर ने ये बेईमान हुकूमत अपने उन आतंकवादियों को भेज जो हमारा कत्ल कर दे। मौलाना तौकीर ने हरिद्वार में हुए धर्मसंसद को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार भड़काऊ बयानबाजी पर कड़ी कार्यवाही करें। वह असल में धर्म संसद नहीं थी। किसी धर्म में यह नहीं सिखाया जाता है कि लोगों का कत्लेआम शुरू कर दो लोगों की बुराई शुरू कर दी। धर्म संसद करने वाले अधर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार उनकी सरपरस्ती करती है तो हिंदुओं को उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। ऐसे अधर्मियो के साथ खड़े नहीं होना चाहिए। मौलाना ने कहा कि उलेमाओं ने दावत का सिलसिला बंद कर दिया इसलिए हिंदू और मुस्लिमों में फर्क आ गया। दावत का सिलसिला शुरू कीजिए आपस में प्रेम भाव से रहिए तभी देश में सिलसिला शुरू होगा। मैं तमाम हिंदूवादी लोगों से कहना चाहता हूं कि देश के लिए लड़ाई करो, देश की एकता के लिए लड़ाई करो। उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने के लिए लड़ाई नहीं लड़ी जानी चाहिए। आगे बोले- मैं जो कुछ भी कर रहा हूं किसी सियासी फायदे के लिए नहीं। जो हमने तकलीफ में जिंदगी गुजारी है आने वाली नस्ल के लिए हम अच्छा हिंदुस्तान छोड़ना चाहते हैं। हम इसलिए जद्दोजहद कर रहे हैं कि हम अपनी आने वाली नस्लों को एक अच्छा हिंदुस्तान दे सकें। बता दें कि आईएमसी के धर्मसंसद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। इस मौके पर आईएमसी प्रवक्ता डॉ नफीस खान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, वसीम खान, निजाम अख्तर, मोहम्मद सैफ सहित बड़ी संख्या मे सभा में लोग उपस्थित रहे। बरेली के इस्लामियां ग्राउंड में आयोजन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव