मधुबनी/बिहार – मुस्कान फाउंडेशन (गैर लाभकारी संस्था ) कटिहार के द्वारा अपने एक शाखा जो झलौन (लदनियां) के द्वारा स्कूल इन बैग कैपिंनिंग अभियान के इस चरण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल्य इलाके में सैकड़ों लाभवन्तित बच्चों के बीच स्कूल बैग के साथ साथ पठन पाठन की सामग्री के साथ साथ पानी की बोतल, लंच बॉक्स, नैतिक शिक्षा संबंधी पुस्तक के साथ साथ स्कूल किट का वितरण किया गया । मुस्कान फउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का मतलब है सुदूर ग्रामीण इलाको के बच्चें जो शिक्षा से वंचित रह जाते है। उनको जागरूक करना और शिक्षा के साथ जोड़ना । कार्यक्रम के आयोजन स्थानीय कार्यालय (झलौन) के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के शाखा प्रभारी श्री अमरनाथ प्रसाद (सेवा निवृत शिक्षक ) के द्वारा कहा गया की जब तक लड़कियाँ शिक्षित नहीं होगी तब तक राष्ट्र पूर्ण विकसित नहीं हो सकता। जब एक लड़की को पढ़ती है तो तीन परिवार शिक्षित होता है।
और मंच का संचालन संस्था के वालंटियर भारत भारती ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के स्थानीय वालंटियर आनंद कुमार प्रसाद, उदय कुमार, कौशल किशोर सिंह, रमाकांत आदि सम्मिलित रहे। इस अभियान को सुनने और सफल बनाने के लिए सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हुये । मुस्कान फाउंडेशन इसी तरह से आगे भी काम करती रहेगी ।
– पूर्णिया से शिव शंकर सिंह की रिपोर्ट