कटिहार/बिहार- मुस्कान फाउंडेशन (गैर लाभकारी संस्था) कटिहार के द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन, लड्कनिया टोला, कटिहार के प्रांगण में प्रताप सिंह और उसके टीम के सदस्य के द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क शिक्षण गतिविधि को सहायतार्थ शिक्षण सामग्री की वितरण की गयी | जिसमें संस्थान के ओर से चेयरमैन अजय कुमार प्रसाद एवं संचालक बिनेश कुमार ने भाग लिया |
बच्चों के शिक्षण कार्य को संचालित किया जा रहा है | बच्चों को बताया गया की किस प्रकार से अपनी पढाई को एक समय सीमा निर्धारण कर के की जा सकती है | मुस्कान फाउंडेशन इसी तरह से आगे भी बच्चों को प्रोत्साहित का काम करती रहेगी । वर्तमान समय में समाज को प्रताप सिंह और करन,सूरज, रॉकी, बिकाश,जैसे नौजवान की सख्त जरुरत है जो निस्वार्थ भाव से समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों के मुफ्त शिक्षण कार्य को कर सके |
अजय कुमार प्रसाद, कटिहार, बिहार