पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा ब्लाक के ग्राम सभा थाना के मुसहर बस्ती मे बुधवार को आदिवासी शबरी अनाथ शिक्षण संस्था के बैनर तले बैठक हुई। जिसमें मुसहर जाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व मुसहर समाज की मूलभूत आवश्यकता मसलन आवास, पानी, रास्ता एवं निशुल्क बिजली तथा आदिवासी शबरी अनाथ शिक्षण संस्था के सुचारु रूप से संचालन हेतु शासन एवं प्रशासन से सहयोग पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे संस्था के पदाधिकारियों समेत लगभग 400 महिला एवं पुरुषो ने भाग लिया ।अध्यक्षता सुनीता देवी व संचालन शशिधर मृणाल ने किया।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष चेतकुमार वनवासी, गाजीपुर प्रभारी अजीत वनवासी , छविनाथ वनवासी, शशिकांत वनवासी, रविंद्र वनवासी, उर्मिला देवी, गीता देवी, मालती. रीना, चिंता, छोटे, उदल ने अपना विचार व्यक्त किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी