शाहजहांपुर- शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अताउर्ररहमान आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां वो सपा कार्यालय में संगठन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर मुसलमानो पर जुल्म करने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में मुसलमानों के फर्जी एनकाउंटर हो रहे है और मुसलमान पर जुल्म ज्यादती हो रही है। मुसलमान सब्र किए बैठा है जिसका जवाब 2024 में मुसलमान देगा जवाब। सपा के प्रदेश महासचिव अताउर्ररहमान अंटा रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने संगठन की समीक्षा बैठक की जिसमें समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो कमियां बाकी रह गई थी उनको सुधार कर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत से यह साफ हो चुका है कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर मुसलमान पर जुल्म करने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान को टारगेट करके फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। उनके मदरसे खाली कराए गए। और मस्जिदों में मौलवियों को धमकाया गया। उन्होंने कहा कि मुसलमान सब्र किए बैठा है जिसका जवाब 2024 को चुनाव में मुसलमान देगा।
-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर