बिहार, समस्तीपुर जिला अन्तर्गत सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को मुसरीघरारी में मुहर्रम कमेटी समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि मुसरीघरारी में मुहर्रम शांति सौहार्द का प्रतीक है। यहां कई दशकों से दोनों समुदाय के लोग मिल जुलकर पर्व मनाते हैं और शांति व सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने ताजिया मिलान के दौरान दिखाये जाने वाले करतब की भी सराहना की और कहा कि जो भी एक बार यहां करतब देखता है, वह हर साल आने की इच्छा रखता है।
उन्होंने शांति व सदभाव के माहौल में मुहर्रम मनाने के लिए लोगों को बधाई दी।
*** मौके पर मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने आगत अतिथियों को टोपी, तलवार आदि देकर सम्मानित किया। वहीं विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रखंड प्रमुख वीणा देवी, मुखिया रंजीत महतो, रामचंद्र साह, पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह, शशिनाथ झा, अनिल सिंह बाबा, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, इजहार अशरफ, नसीम अब्दुला, शहादत हुसैन, मो. दानिश आदि मौजूद थे।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर