लखनऊ/ बरेली। मुरादाबाद मे पत्रकारों के साथ जो हरकते की गई वह लोकतंत्र के लिए घातक है। पत्रकारो पर हमला करने वालो के खिलाफ अगर कठोर कार्रवाई नही हुई तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। मुरादाबाद की घटना को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग किया है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि एक राजनीतिक दल का मुखिया अपने सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों को ललकार कर पत्रकारो को पिटवा रहा है। यह घटना लोकतंत्र के लिए कलंक ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए घातक भी है। श्री सिह ने कहा है कि जो मुलायम सिंह यादव पत्रकारों के लिए हमेशा आवाज बनते थे। उन्ही के सुपुत्र अखिलेश ललकार कर पत्रकारों को पिटवा रहे है। यह बेहद शर्मनाक है अखिलेश यादव से ऐसी आशा नही थी। श्री सिंह ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि मुरादाबाद मे पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सड़क पर उतरेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।
बरेली से कपिल यादव