बरेली – आगामी 2 दिसंबर को मुरादाबाद में होने जा रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञा रैली की तैयारी के संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप पिछले 2 दिनों से जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमत गंज चौराहा स्थित कार्यालय पर बैठकर लगातार हर विधानसभा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं हर आवेदक प्रत्याशी से लगातार बात की जा रही है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा अधिक अधिक से अधिक भीड़ ले जाने के लिए रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है पदाधिकारी और आवेदक प्रत्याशी हर विधानसभा में गांव गांव में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अधिक से अधिक भीड़ को ले जाने की तैयारी कर रहे है ताकि मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली ऐतिहासिक हो उन्होंने कहा जिला बरेली से लगभग 111 बसें और लगभग 100 छोटी गाड़ियों में लगभग 7 से 8 हजार लोग कल मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली में बरेली से पहुंचेंगे । उन्होंने बताया कि वह स्वयं हर विधानसभा के आवेदक की बसों और छोटी गाड़ियों को खुद फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर उपस्थित रहकर सखती से चेक करेंगे साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से बरेली जनपद से जा रही गाड़ियों की निगरानी होंगी ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि हमारा प्रयास है बरेली जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस जन इस रैली में शामिल हो उनके लिए ब्लॉकों से लेकर तहसील स्तर तक बसों की व्यवस्था कर दी गई है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है कि वह अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली में लेकर जाएं उन्होंने कहा आज पूरे प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से इतनी त्रस्त है कि वह चाहती है कि अब बदलाव हो और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने नारा दिया परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प और जगह-जगह लगातार रैलियों के माध्यम से जो प्रतिज्ञाएं श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने ली है उनको बताया जा रहा है समझाया जा रहा है अब निश्चित ही बदलाव होगा जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कंट्रोल रूम बना दिया गया है जिसमें जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट और जिला महासचिव जिया उर रहमान को प्रभारी बनाया गया है ताकि सारी व्यवस्था सुचारू रूप से हो ।
आज हर विधानसभा में पदाधिकारियों ने लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक प्रतिज्ञा रैली में शामिल होने की अपील करी नवाबगंज विधानसभा में डॉ हरीश गंगवार के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने गरेम , रिछोला, हर हर पुर मटकली, नवाबगंज , सेजल, खिजरपुर, दोवा बट, लाडपुरा आदि गांवों में जाकर लोगों से अपील करी अधिक से अधिक 2 दिसंबर को होने जा रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा रैली में मुरादाबाद पहुंचकर उनके विचारों को सुने उन्होंने कहा नवाबगंज विधानसभा से 16 बसें और छोटी गाड़ियां मुरादाबाद पहुंचेंगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव हरीश गंगवार, जिला महासचिव महावीर गुप्ता, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, अंजुम खानम, सतीश सैनी, रिहान अंसारी,, डॉक्टर नवाज हुसैन, दत्त राम गंगवार, शबाब अली , शहनाज बेगम, , नईम शेख ,नाजिम अंसारी ,अरशद अली, सुखपाल कश्यप, शाहरुख कुरेशी ,हामिद कुरेशी सहित बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क कर प्रतिज्ञा रैली में जाने की अपील करी ।
– बरेली से तकी रज़ा