मुरादाबाद – मुरादाबाद के न्यायालय एडीजे 12 ने शनिवार को चोरी के मामले में एक आरोपित को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई और 500 रुपये का जुर्माना लगाया है।थाना मझोला क्षेत्र के एसआई हरेंद्र सिंह ने 19 अप्रैल 2016 को थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी आकाश के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपित को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे।उक्त मामले की सुनवाई एडीजे 12 संदीप सिंह की अदालत में की गई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कौशिक ने बताया कि अदालत ने आरोपित को दोषी करार देते हुए उसे चार साल के कारावास की सजा के साथ उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।