बरेली। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे मुरादाबाद के टीटीई दर्शन पाल की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। रात एक बजे जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई पूरी की। सूचना मिलने पर देर रात परिवार के लोग बरेली जंक्शन पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। आपको बता दें कि रविवार की रात 12 बजे बरेली जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर स्पेशल ट्रेन पहुंची। उसी ट्रेन में टीटीई दर्शन पाल की भी ड्यूटी थी। उस वक्त बरसात हो रही थी। कोच के पायदान पर पानी भरा हुआ था। टीटीई दर्शन पाल ने उतरने को पायदान पर जैसे ही पैर रखा तो उनका पैर फिसल गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच मे फंस गए। काफी दूर तक घिसटने के बाद ट्रैक पर गिरे और ट्रेन के पहिए के नीचे आने के कारण उनकी मौत हो गई। कुछ समय बाद लोगों ने देखा तो दर्शन पाल का शव ट्रैक पर पड़ा था। सूचना मिलते ही एसएस, आरपीएफ, जीआरपी और रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। शव को ट्रक से उठाया और मामले की जानकारी डीआरएम और सीनियर डीसीएम को दी गई। स्टेशन जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है कि टीटीई दर्शन पाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव