मुम्बई क्राइम ब्रांच पहुंची शुजालपुर

शुजालपुर- महाराष्ट्र प्रांत की मुम्बई क्राइम ब्रांच ने डीजल चोरी के एकबड़े मामले मेंशनिवारकोशुजालपुरपहुंचकरकईघंटोंकी जांच कीकार्रवाईकी। कार्रवाई केदौरानक्राईम ब्रांचकीटीमने काफी सर्तकताबरती और मीडियासे भीदूरी बनाए रखी।टीमके सदस्यों ने आष्टा रोड स्थित पंप के दस्तावेजों को देखा तथा इससे जुड़े लोगोंके बयान भी लिए। सूत्रों के अनुसार मुम्बई के ठाणे इलाके में कुछ माह पूर्व डीजल से भरा हुआ टैंकर गायब हो गया था। साथ ही इस तरह कीऔर भी वारदाते हुई है, जिस कीपड़ताल में जुटी मुम्बईक्राइमब्रांचपकड़ेगए एकआरोपी को लेकरशनिवार दोपहर शुजालपुर पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम का नेतृत्व नगर में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार कर रहे थे और इनके साथ दो प्रधानआरक्षक व आरक्षकभी शामिल थे।यह टीम इनोवा कार क्रमांकएमएच 43 एक्स 1516 से शुजालपुर आई। यहां पर स्थानीयपुलिस कोमामले की प्रारंभिक जानकारी देकर आमद देते हुए स्थानीय बल लिया गया। बताया जाता है कि डीजल चोरी का यह मामला अक्टुबर नवम्बर 2017 ठाणे क्षेत्र का है। जो डीजलटेंकर चोरी हुआ वहशुजालपुर स्थित एसआर पंप पर विक्रय होने की आशंका के चलते आरोपी को वहां ले जाया गया।
– गौरव व्यास, शाजापुर/मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *