मुम्बई इलाज कराने के लिए मरीज को लेकर रेलगाड़ी तक आई एम्बुलेंस

राजस्थान/बाड़मेर – सरहदी इलाके बाड़मेर जिले में लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों ओर जिले में रेल्वे सुविधाओं के लिए सार्थक प्रयासों का नतीजा यह रहा की देशभर के दर्जनों सांसदो द्वारा बाड़मेर जिले में रेलगाड़ियों से सम्बंधित पैरवी करने के लिए रेलमंत्रालय तक बात पहुंचाई गई और आखिरकार मोदी सरकार ने दूसरे मंत्रीमंडल में शामिल मारवाड़ के जोधपुर ज़िले के मूल निवासी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से देशभर में बसे हुए लाखों करोड़ों प्रवासी राजस्थानियों सहित देश की सरहद पर सुरक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों को आवागमन करने के दौरान होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए बाड़मेर जिले के लिए पहली लम्बी दूरी की रेलगाड़ी मुम्बई बाद्रा टर्मिनल से हजारों यात्रियों को लेकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर पहुची तो रेलगाड़ी के चालक दल ओर गार्ड को बाड़मेर जिले की जनता ने फूल मालाओं ओर साफे पहनाकर मिठाई खिलाते हुए मुह मिठा किया साथ ही यात्रियों ने रेलगाड़ी चलाने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को दुआएँ देते हुए कहा की जुग जुग जियो सा….रात्रि नौ बजे बाड़मेर से बाद्रा टर्मिनल मुम्बई के लिए रवानगी के समय हजारों लोगों की मौजूदगी में पहली रेलगाड़ी को देखकर बाड़मेर जिले की जनता जनार्दन खुशी से फूला नहीं समा रहे हैं l

प्लेटफार्म नम्बर तीन पर एक गभीर मरीज को मुम्बई इलाज कराने के लिए जाना था लेकिन बाद्रा टर्मिनल से बाड़मेर शुरू हुई आज रेलगाड़ी आने पर सुरक्षित यात्रा से मरीज अपना बेहतर ईलाज करवा सकेगा मरीज के रिश्तेदारों ने कहा कि भगवान भला करे हमारे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जिन्होंने जिदंगी ओर मौत के बीच में लडते हुए इसान की सहायता की l

टवीटर एकाउंटधारी गणपत मालू ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ओर राजस्थान रेल्वे मडल जयपुर ओर जोधपुर के अधिकारियों ने बाड़मेर जिले के लोगों के लिए अधेरी नगरी में रोशनी की एक उम्मीद जगा दिया है और इसको रोशन करने की जिम्मेदारी हमारी बनतीं हैl

अधिवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों का आजादी से लेकर आज तक भारी अभाव रहा है लेकिन रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का बहुत बड़ा योगदान रहा है बाद्रा टर्मिनल से बाड़मेर के लिए स्पेशल रेलगाड़ी की शुरुआत करने से ही जनता जनार्दन में बेहतर छवि छोड़ दिया है l

बाड़मेर से सूरत रेलगाड़ी में यात्रा करने वाले गौतम जैन ने बताया कि यह रेलगाड़ी नियमित रूप से चलाईं जाए तो इससे रेल्वे को ज्यादा से ज्यादा राजस्व अर्जित होगा और लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी l

रेल्वे स्टेशन पर बहुत से यात्रियों ने बताया कि बाद्रा टर्मिनल से बाड़मेर के लिए नियमित रूप से चलेगी या फिर एक फेरी लगाकर किसी भी राजनीतिक कारणों से बद कर दिया तो यह बाड़मेर जिले की जनता के साथ में घोर अन्याय होगा, रेलगाड़ी नियमित चले इसके लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का बहुत बहुत आभार….

देश का औद्योगिक, रिफाइनरी हब दुबई बनने वाले बाड़मेर जिले में मौजूदा रेलगाड़ियों की कमियों को देखते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने समय-समय पर देशभर के लगभग दस बारह दर्जन से ज्यादा सांसदों को बाड़मेर के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू करने के लिए सुझाव भेजें थे। लगभग दो तीन दर्जन से ज्यादा सांसदों ने पूर्व रेल्वे मंत्री और रेलमंत्रालय तक बाड़मेर जिले की सबसे बड़ी चुनौती का समाधान करने के लिए अवगत करवाया था और पिछले दो-तीन साल में जल्दी से जल्दी बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ियों का विस्तार या शुरू करवाने में पूर्व रेलमंत्री द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया था लेकिन मोदी सरकार द्वारा दूसरे मंत्रीमंडल गठन करने के दौरान रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से राजयसभा के सदस्य तरूण विजय जी ओर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल द्वारा बाड़मेर जिले की रेलगाड़ी चलाने की मांग सम्बंधित बात पहुचाई l

रेलयात्रियों द्वारा समय समय पर बाड़मेर वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर पिछले दो दशकों से लगातार की जा रहीं हैं ओर मौजूदा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से उम्मीद जगी है l

रेलगाड़ियों के लिए विस्तृत जानकारी रखने वाले जागरूक बी एल शर्मा ने बताया कि देशभर के हमारे भारतीय सेना के जवानों को सरहदी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया जाता है और उनके घर परिवार के लोगों को आने जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए देशभर के किसी भी हिस्से से बाड़मेर जिला मुख्यालय तक कोई भी लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू करने से हमारे देश के जवानों के साथ ही प्रवासी राजस्थानियों को आवागमन करने में सहूलियत होगी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *