बरेली। अवैध खनन के दौरान लापता हुए ठेकेदार के मुनीम की रविवार को शव मिलने से बवाल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के तंबुओं में जमकर तोड़फोड़ मचाई। जब ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने तंबुओं को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना बहेड़ी में हंगामा किया। जिले में उत्तराखंड सीमा पर बह रही किच्छा नदी में कई दिनों से अवैध खनन चल रहा है। नेताओं और खनन माफियाओं की शह के चलते पुलिस कार्रवाई करने से भी बचती है। शनिवार को बहेड़ी स्थित किच्छा नदी मे खनन करते समय ठेकेदार की जेसीबी पलट गई थी। मौके पर मौजूद अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के गांव बैकरा निवासी बूंदा खां ठेकेदार का मुनीम था जो कि लापता हो गया। रविवार को मुनीम की घटनास्थल से कूछ दूरी पर शव बरामद हुआ। मुनीम का शव मिलने की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर शव मिलने की सूचना से आसपास ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मुनीम की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इतने में ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पास मौजूद ठेकेदार के तंबुओं में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने तंबुओं को आग के हवाले कर दिया। तंबुओ को बुझाने के चक्कर में पुलिसकर्मी भी हादसे का शिकार होते-होते बच गए। पुलिस ने मुनीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव