मुड़िया जागीर पीएचसी मे दस माह से डॉक्टर विहीन, वार्ड ब्यॉय चला रहा अस्पताल

देवरनियां, बरेली। जनपद की नगर पंचायत देवरनियां का मुंडिया जागीर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दस माह से डॉक्टर विहीन है। यहां तैनात डॉ. लुबना अराई पिछले वर्ष नवम्बर से प्रसूता और मातृत्व अवकाश पर चली गई। उनकी गैरहाजिरी मे किसी वैकल्पिक डॉक्टर की तैनाती नही हुई है। इस समय अस्पताल केवल वार्डबॉय के सहारे चल रहा है जो मरीजों को दवा देता है। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन नगर पंचायत देवरनियां के अलावा सिंतरा, उदरा, अभयपुर, महमूदपुर, कठर्रा, मिलक, करनपुर, भोपतपुर, ढकिया, न्यामतपुर, खडारामनगर समेत एक दर्जन गांव आते हैं। इनकी आबादी करीब एक लाख है। जबकि नगर पंचायत देवरनियां की करीब पचास हजार आबादी है। डॉक्टर न होने से गंभीर मरीजों को 15 किलोमीटर दूर सीएचसी रिछा जाना पड़ता है। पहले मरीजों की संख्या अधिक रहती थी। अब मुश्किल से 15 लोग ही रोज आते है। डाक्टर के अवकाश पर जाने के बाद से न सीएचसी और न ही जिला मुख्यालय से किसी अन्य डाक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था की मुंडिया जागीर स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई है। जिन सीएचओ की यहां तैनाती की गई वह 15 दिन मे एक बार ही पहुंच पा रहे है। इस स्वास्थ्य केन्द्र के करीब निजी अस्पतालों की भरमार है। इसके अलावा अवैध अल्ट्रासाउंड और एक्सरे केन्द्र चल रहे है। देखरेख न होने से अस्पताल परिसर गंदगी और झाड़-झंखाड़ से पट गया है। अस्पताल मे अव्यवस्था का आलम है। गेट से घुसते ही गंदगी दिखाई देती है। पूरे परिसर मे घास उग आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां इलाज कम, परेशानी ज्यादा मिलती है। नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी और वार्ड सभासद मोहम्मद जीशान ने केन्द्र की बदहाली पर नाराजगी जताई है। चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अजीम उर्फ टीटू ने कहा कि शासन और डीएम को पत्र भेजकर जल्द सुधार कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *