बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर मे पथराव कर बवाल करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ग्राम मुड़िया अहमदनगर निवासी अनिल कुमार, इरशाद और मुजाहिद के रूप में में हुई है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अनिल पर कुल सात आपराधिक मुकदमे दर्ज है। थाना क्षेत्र मे दूसरे समुदाय की युवती पिछले साल सितंबर में प्रेमी सुमित यादव के साथ चली गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन युवती ने सुमित के पक्ष मे बयान दिया। इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव बना रहा। सोमवार रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और ईट-पत्थरों से मारपीट की। फायरिंग का भी आरोप लगाए गए। वही मुड़िया मे हुए बवाल के बाद कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर दो लोगों के गोली लगने और एक की मौत होने की झूठी खबर फैला दी। एक व्यक्ति ने पुलिस को एक्स पर यह फर्जी पोस्ट भेजकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव