मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर /मीरापुर- मीरापुर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी । मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए । जिनमे पुलिस की गोली लगने से तीन घायल हो गये ।अवैध शस्त्र व लूटी हुई मोटरसाइकिल सहित अवैध असलाह भी बरामद हो गये।

जानकारी के अनुसार जनपद मु0 नगर की थाना मीरापुर पुलिस की बदमाश के साथ उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस रात्रि गस्त में थी कुतुबपुर जाने वाले रास्ते पर कई बाईक सवार बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोली चलाई और घेरा बन्दी करते हुए बाद मुठभेड के 05 शातिर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमे से तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुए है।

पकड़े गए बदमाशों के पास से कई मोटरसाइकिलें व अवैध असलाह भी पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के बदमाश है जिन्होंने पूछ ताछ के दौरान बताया की उन्होंने दिनांक 20.02.2020 को मोटर साइकिल सवार से मोटर साइकिल छिनने की घटना को अंजाम दिया था,
जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर थाने पर मु0अ0सं0-50/20 धारा-395 भादवि पंजीकृत है, पुलिस ने बताया की पकड़े गए सभी बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पकड़े गए बदमाशों में जिशान उर्फ रिजवान पुत्र अमीर हसन निवासी कासमपुर पठेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर जोकि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया ।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *