*कप्तान सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान जोरो पर
*थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनकी टीम को मिल रही एक अपार सफलता
*तेजतर्रार चोकी इंचार्ज गेटवे लेखराज सिंह की पैनी नजर ने किया कमाल
मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस बल में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है इनकी कम्युनिटी पुलिसिंग तो लाजवाब है ही साथ ही अपराधियों पर नकेल भी मजबूती के साथ कसी जा रही है।
तो वही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर ओमवीर सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया के सफल नेत्रत्वो में थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी आला अधिकारियों के व जन कसौटी पर खरा उतरते हुए लाजवाब कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रहे हैं।
लगभग हर रोज उनके व उनकी पुलिस टीम के द्वारा होने वाले प्रत्येक गुड वर्क उनकी कार्यप्रणाली को बयां करने के लिए काफी है।
हाल ही में एक डबल गन व कई जिंदा कारतूस तो वही दूसरी सफलता में उन्होंने आधा किलो चरस बरामद की थी तो वहीं सट्टे का कारोबार कर रहें एक युवक के पास से सट्टे की पर्ची व करीब एक लाख रुपये व 4 मोबाइल बरामद कर जेल भेज था।एसपी क्राइम राम भवन चौरसिया व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी प्रभारी गेटवे लेखराज सिंह द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को दूरभाष सूचना दी गई की ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह जिसके पास पूर्व से चोरी के ट्रांसफार्मर बिजली तार व नाजायज असलाह भी हैं।
थाना सिविल लाइन पुलिस पुलिस बल के मौके पर पहुंची सन्ध्वली के अंडर पास से करीब 200 मीटर गाड़ियों को रुकवा कर चेकिंग करने लगा तो गोदाम के पास खड़ी गाड़ियां जब चलने के लिए तैयार हुई तो थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गाड़ी के पास पहुंचकर पुलिस ने परिचय देने के लिए कहा गया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने जोर से चिल्ला कर कहा कि पुलिस है गोली चलाओ और भागो तमंचों से थाना सिविल लाइन पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया।पुलिस टीम इस में बाल-बाल बचे लेकिन पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना मौके से गाड़ी सहित तीन व्यक्तियों को अंदर ही पकड़ लिया तथा ओर बदमाश फायर करते हुआ ईख के खेत में भाग गये जिसका पीछा किया गया तो दो अन्य व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में रविंदर पुत्र शेंन्द्र निवासी सरधना मेरठ, शहजाद पुत्र निशार न्याजुपूरा थाना कोतवाली,इमरान पुत्र शराफत ग्राम सुजड़ू थाना कोतवाली,जोगिंदर पुत्र संसार निवासी वहलना थाना कोतवाली, भूरा पुत्र सलीम निवासी सुजड़ू थाना कोतवाली तो वही मोके से फरार होने वाले आरोपी नोशाद पुत्र इकबाल निवासी बसी थाना शाहपुर बताया जा रहा हैं।
पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामदग का विवरण कोयल 12 पीस वजन करीब 60 किलो,विद्युत एलमुनियम वजन करीब 200 ग्राम, एक ट्रांसफार्मर बेस रोड एंगल, ट्रांसफर कोर पत्ती वजन करीब 80 किलोग्राम, तांबा तार करीब 40 किलोग्राम, 1 सिलेंडर बड़ा मैं गैस कटर मय पाइप, तीन तमंचे मय दो खोखा जिंदा कारतूस,315 बोर एक तमंचा मैं चार जिंदा कारतूस 12 बोर,एक छुरी नाजायज,तीन टॉर्च,एक वैगन आर कार बिना नंबर, एक स्टीम काट व तार काटने के अन्य उपकरण भी बरामद हुए।अपनी जान पर खेलकर इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन देवेंद्र कुमार त्यागि उप निरीक्षक लेखराज सिंह उप निरीक्षक कपिल देव उप निरीक्षक अनिल कुमार हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार सिंह हेड कॉस्टेबल नीरज कुमार हेड कांस्टेबल विजय कुमार कॉस्टेबल सचिनकुमार कांस्टेबल कृष्ण कुमार कांस्टेबल अमित कुमार चालक पंकज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस गुड वर्क पर थाना सिविल लाइन पुलिस को शाबाशी दी।
– तस्लीम बेनकाब,मुजफ्फरनगर