बरेली। शहर मे हुए बवाल मे अपराधी और गैंगस्टर भी शामिल हुए थे। पथराव और फायरिंग के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर से एंटी रायट गन लूटने वाले दो गैंगस्टरों की सीबीगंज पुलिस के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दोनों के घुटने में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी हुई एंटी रायट गन भी बरामद की है। उधर, दंगा कराने की कोशिश में लगे तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस खां और उनके बेटे समेत 8 और आरोपियों को जेल भेजा है। मौलाना तौकीर रजा खां को फतेहगढ़ जेल भेजने के बाद से उसके गुर्गों की गिरफ्तारी की जा रही है। अब दाहिना हाथ पार्टी प्रवक्ता डॉ. नफीस, नफीस का बेटा फरमान समेत आठ आरोपी जेल भेजे गए हैं। नफीस और बेटे पर दंगा भड़काने की साजिश का आरोप है। इनके इशारे पर मस्जिदों में नमाज का वक्त बदला गया था। एसपी सिटी दफ्तर मे बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मौलाना की पार्टी के नेता डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान की भूमिका इस मामले में नफरत फैलाने की रही है। मौलाना के साथ रहकर नफीस लगातार माहौल भड़काने का काम कर रहा था। आमतौर पर दिन में नमाज का वक्त साढ़े 12 बजे से पौने चार बजे तक रहता है। उस दिन नफीस आदि के भड़काने पर यह संदेश फैलाया गया कि नमाज का वक्त बदला गया है। यह वक्त सभी मस्जिदों में दोपहर एक बजे का कर दिया गया है। इसी संदेश से पुलिस को संदेह हो गया कि सभी लोगों को नमाज के बहाने एक साथ बुलाकर दंगा कराने की योजना है। एसएसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही बंगाल व बिहार तक के लोग शहर में इस्लामिया मैदान पर कूच करने को बुलाए गए थे, यह बात तो गिरफ्तारी व बरामदगी से भी साफ हो चुकी है। एसएसपी ने बताया कि नफीस का बेटा फरमान आईएमसी के सोशल मीडिया अकाउंट लगातार अपडेट कर भड़काऊ बयान व इस्लामिया मैदान में भीड़ के पुराने वीडियो डालकर लोगों को उकसा रहा था। इसी भड़काने पर नाबालिग लड़के और ग्रामीण शहर चले आए और जाने अनजाने में बवाल का हिस्सा बन गए। एसएसपी ने बताया कि अब तक 81 उपद्रवी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। खासकर उन लोगों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिन्होंने भीड़ को भड़काने और एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। एसएसपी ने बताया कि बवाल के बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में दस मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें 125 नामजद और करीब तीन हजार अज्ञात उपद्रवी शामिल हैं। सात मुकदमों में मौलाना तौकीर रजा नामजद है, कुछ और मामलों में मौलाना व उसके साथियों का नाम खुल सकता है। एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि सीबीगंज, कोतवाली और बारादरी थानों से बुधवार को आठ आरोपी कोर्ट में पेश कर जेल भेजे गए हैं। इनमें किला के कंघी टोला निवासी डॉ.नफीस, उसका बेटा फरहान खां, किला के मलूकपुर निवासी शान, बारादरी के रोहलीटोला निवासी नदीम पुत्र फारूख, किला के हुसैन बाग निवासी रिजवान, सैलानी निवासी अमान, काजीटोला निवासी ताजिम को जेल भेजा गया है। सीबीगंज पुलिस ने शाहजहांपुर के थाना मदनापुर पंखाखेड़ा इस्लामनगर निवासी इकबाल उर्फ बुंदन व इदरीश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिशें दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव