बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर पुलिस की बुधवार की रात चेकिंग के दौरान बदमाश से भुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थानों मे आठ मुकदमे दर्ज है। नेकपुर ललिता देवी मंदिर निवासी राहुल श्रीवास्तव से 16 अक्टूबर को बदायूं रोड पर मेधांश अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। उसके बाद 17 अक्टूबर को देवेश निवासी छोटी विहार थाना इज्जतनगर को पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी का नाम पारस निवासी मुंशीनगर बताया था। सुभाषनगर पुलिस बुधवार की रात आजाद पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थी। इसी दौरान करगैना रोड बीडीए गेट की ओर से संदिग्ध बाइक सवार आया। पुलिस टीम को देखकर वह आजाद पेट्रोल पंप से आगे कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। इसी बीच आरोपी की बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पारस बताया है। वह इज्जतनगर का रहने वाला है। सीओ सोनाली मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास तमंचा, दो कारतूस, बाइक बरामद की है।।
बरेली से कपिल यादव
